रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के द्वारा बताया गया कि राज्य कर विभाग द्वारा बाजार में दुकानों के सर्वे करने का मन बनाया जा रहा है, जिसका संगठन घोर विरोध करता है।
संगठन द्वारा राज्य कर विभाग को चेताया गया है, कि राज्य कर के किसी भी अधिकारी के द्वारा यदि बाजार में बिना व्यापार मंडल की सहमति के कोई भी सर्वे कराया गया, तो उसका घोर विरोध किया जाएगा, यदि कोई व्यापारी के प्रतिष्ठान पर बिना संगठन की अनुमति के दुकानों में घुसेगा तो उक्त अधिकारी को खदेड़ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कोरोना काल में वैसे ही व्यापारी त्रस्त है, ऐसे में राज्य कर विभाग का ये तुगलकी फरमान किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
संगठन के द्वारा बाजार के समस्त व्यापारियों को कहा कि इस तरह से कोई भी अधिकारी किसी की दुकान में पहुँचता है, तो संगठन की नगर इकाई के अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, ग्रामीण इकाई मुखानी-कुसुमखेड़ा अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महामंत्री प्रताप जोशी, देवलचोड़ अध्यक्ष प्रफुल्ल पंकज पांडे को तुरंत सूचित करें।
जब तक संगठन की ओर से राज्य कर विभाग द्वारा सहमति नहीं ली जाती तब तक किसी अधिकारी को दुकान में न घुसने दिया जाय और न ही कोई जानकारी दें।
राज्य कर विभाग द्वारा संगठन को बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी दुकान में घुसने पर व्यापारियों द्वारा खदेड़ दिया जायेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें