लालकुआं। महंगाई के इस दौर में आमजन को राहत देते हुए नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने दुग्ध उत्पादों के दामों में कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपभोक्ता हित संदेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर उठाया गया है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के निर्णय से उपभोक्ताओं को दोहरी राहत मिलेगी। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि मक्खन, घी और पनीर जैसे आवश्यक दुग्ध उत्पादों की कीमतों में कमी कर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम किया गया है। नई दरों के अनुसार 15 ग्राम मक्खन टिक्की अब ₹15 की जगह ₹10 में उपलब्ध होगी, वहीं 100 ग्राम मक्खन ₹58 से घटकर ₹55 और 500 ग्राम मक्खन ₹285 से घटकर ₹275 में मिलेगा।
इसी तरह 1000 मि.ली. आँचल घी की कीमत ₹630 से घटकर ₹610 और 500 मि.ली. आँचल घी ₹320 से घटकर ₹310 कर दी गई है। पनीर और चीज़ पर भी 3 रुपये से लेकर 70 रुपये तक की कमी की गई है। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस पहल को उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत बताते हुए कहा कि आँचल संघ का यह कदम न केवल उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराएगा बल्कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादों की खपत को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने इसे अन्य सहकारी संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।उपभोक्ताओं ने भी इस निर्णय का स्वागत किया। लालकुआं की एक गृहिणी ने कहा कि मक्खन और घी हर घर की रोजमर्रा की जरूरत हैं और अब कीमतें कम होने से परिवार का बजट संभालना आसान होगा।







