हल्द्वानी। रकसिया एवं देवखड़ी नालों में अतिक्रमण और संभावित मानसूनी आपदा की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशन में प्रशासन ने अतिक्रमण निस्तारण की दिशा में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में 23 जून से 29 जून तक विभिन्न क्षेत्रों में बहुविभागीय टीमें गठित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें पूर्व में नोटिस प्राप्त अतिक्रमणकारियों को अभिलेख प्रस्तुत करने का अवसर दिया जा रहा है। इस क्रम में पहले दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बमौरी मल्ली में शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें स्वयं एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह उपस्थित रहे। शिविर में कुल 47 लोगों ने अतिक्रमण संबंधी नोटिसों के विरुद्ध अपनी आपत्तियाँ और दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिन्हें विधिवत संकलित किया गया।
शिविर में उपस्थित लोगों को आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यकतानुसार पेन, कागज और लेखन सहायता भी उपलब्ध कराई गई। प्रशासन ने बताया कि आगामी दिनों में शिविर सुभाषनगर, रेशम विभाग कार्यालय, आवास विकास कॉलोनी, बमौरी तल्ली और दमुवादूंगा जैसे क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में नगर निगम, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग समेत अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। एसडीएम राहुल शाह ने स्पष्ट किया कि मानसून से पहले नालों के प्राकृतिक बहाव को अवरुद्ध कर रहे अतिक्रमणों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह कवायद जन सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है और इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आपत्तियों की विधिवत जांच के बाद स्थलीय निरीक्षण और अभिलेखीय सत्यापन के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।