रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर में मंगलवार को जहरीली गैस फैलाने और उसके चलते 38 लोगों की जान जोखिम में डालने वाले कबाड़खाना के मालिक बबलू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बबलू कश्यप निवासी आजाद नगर ने पूछताछ में बताया कि उसने क्लोरीन गैसयुक्त सिलेण्डर पेयजल विभाग में काम करने वाले सुरेन्द्र व वीरपाल से खरीदा था।
आरोपी ने यह भी बताया कि उसने सोमवार रात को कबाड़खाना को बंद कर सिलेण्डर की गैस बाहर निकालने के मकसद से नोजल खोलकर घर चला गया। वह सिलेण्डर को खाली कर बेचने की फिराक में था। पुलिस अब सुरेन्द्र व वीरपाल की तलाश में जुट गयी है।गौरतलब है कि रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में मंगलवार को गैस की चपेट में आने से उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज समेत 38 लोग बीमार हो गए थे। सभी लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिससे सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गंभीर रूप से बीमार नौ लोगों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने आरोपी कबाड़खाना के मालिक के खिलाफ कल ही संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया था।