देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गूगल पर फर्जी बैंक कस्टमर केयर नंबर डालकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर साइबर ठग को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताकर देहरादून निवासी पीड़ित से ₹14,08,800 की ऑनलाइन धोखाधड़ी की थी। पुलिस के अनुसार वर्ष 2021 में पीड़ित ने गूगल पर उपलब्ध PNB कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया था, जहां आरोपी ने लिंक और व्हाट्सएप के माध्यम से उसकी बैंकिंग जानकारी और ओटीपी हासिल कर खाते से रकम ट्रांसफर कर दी। इस प्रकरण में न्यायालय द्वारा आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
लगातार तकनीकी निगरानी और पुलिसिंग के बाद एसटीएफ टीम ने मुख्य आरोपी हार्दिक कुमार मोरादिया, निवासी सूरत, गुजरात को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने बताया कि आरोपी फर्जी पहचान पत्र, अलग-अलग मोबाइल नंबर और बैंक खातों का इस्तेमाल कर साइबर अपराधों को अंजाम देता था और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पैतृक क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। उसे न्यायालय में पेश कर भादंवि की सुसंगत धाराओं में अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें और संदिग्ध कॉल या लिंक मिलने पर तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क कर साइबर अपराध की सूचना दें।






