हल्द्वानी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 124वें एपिसोड को रविवार को बनभूलपुरा के बूथ संख्या 120, लाइन नंबर 16 में हज कमेटी की सदस्य तरन्नुम खान के आवास पर सामूहिक रूप से सुना गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संस्करण में देशवासियों को फिर से एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने “जनशक्ति” को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि सकारात्मक सोच, संकल्प और समाज की एकजुटता ही देश को विश्व मंच पर आगे ले जाएगी।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भावनात्मक और प्रेरणादायक विचारों ने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष इसरार अहमद, निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष विनोद जयसवाल, भाजपा कार्यकर्ता सानू खान, निजामुद्दीन, नाजिम, मिन्टू, कपिला, मोबिना सहित कई प्रमुख स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों की सराहना की और उन्हें आत्मसात करते हुए सामाजिक सहभागिता के संकल्प को दोहराया। “मन की बात” को सुनने के इस आयोजन ने न केवल राजनीतिक संवाद को बल दिया, बल्कि सामाजिक एकता और जनभागीदारी की भावना को भी मजबूती प्रदान की।






