हल्द्वानी। स्कूलों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल गोविंद जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान भीमताल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नल दयमंती में लापरवाही सामने आने पर सीईओ ने तत्काल प्रभाव से सहायक अध्यापिका लता तिवारी को निलंबित कर दिया। विद्यालय में दोपहर 12:30 बजे ताला लटका मिला, जबकि प्रधानाध्यापिका मंजू चौधरी चिकित्सा अवकाश पर थीं और स्कूल संचालन की जिम्मेदारी लता तिवारी को दी गई थी। अनुपस्थित रहने पर स्कूल पूरे दिन बंद रहा, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई।
निलंबन के दौरान लता तिवारी उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमताल से संबद्ध रहेंगी, जबकि स्कूल संचालन की जिम्मेदारी अब उप शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। वहीं विकासखंड हल्द्वानी में निजी स्कूलों द्वारा स्कूल बसों में मनमानी फीस वसूली को लेकर भी प्रशासन सक्रिय हो गया है। तल्ली बमौरी निवासी सुरेश जोशी की सीएम पोर्टल में की गई शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने निर्देश जारी कर स्पष्ट किया है कि मानक से अधिक बस किराया वसूलने वाले स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निजी विद्यालयों को चेताया है कि किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छात्रों- अभिभावकों के हितों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।