हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी की सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 13 बीघा पानी की टंकी के पास रहने वाला इंतजार हुसैन (58) अपनी पत्नी शाहीन के साथ पारिवारिक कलह में लंबे समय से उलझा हुआ था। गुरुवार को कहासुनी के दौरान इंतजार ने गुस्से में आकर घर में रखे पत्थर से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल शाहीन को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रफर कर दिया गया, तथा निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इंतजार ने पत्नी के कथित अवैध संबंधों के शक में हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।









