- मानसून से पहले लापरवाही पर नाराज हुईं नगर आयुक्त, वेतन रोकने व स्पष्टीकरण के आदेश
हल्द्वानी। नगर आयुक्त ऋचा ने वार्ड 18 में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान 17 तैनात सफाई कर्मचारियों में से केवल 5 कर्मचारी ही मौके पर उपस्थित पाए गए, जिससे नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए और जिम्मेदार नायक से स्पष्टीकरण तलब किया।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि मानसून जैसे संवेदनशील मौसम में इस प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहरवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।