- कार्यालयों में मची खलबली, जनसेवा में पारदर्शिता और कार्यकुशलता को प्राथमिकता देने की हिदायत
बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के औचक निरीक्षण से गुरुवार को बागेश्वर तहसील के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में खलबली मच गई। बिना पूर्व सूचना के पहुंचे डीएम ने तहसील कार्यालय, तहसीलदार न्यायालय, राज्य कर विभाग, अभियोजन कार्यालय, रजिस्ट्रार ऑफिस, आरके सेक्शन और जन आधार केंद्र सहित कई विभागों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, बल्कि कार्यप्रणाली, पंजी संधारण, फाइल मूवमेंट और बुनियादी सुविधाओं की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उपस्थिति केवल बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से ही सुनिश्चित होनी चाहिए और समय की पाबंदी में किसी प्रकार की ढिलाई अब स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों को जनसेवा का प्रभावी माध्यम बनाना होगा, जिसमें कार्यकुशलता, पारदर्शिता और त्वरित निर्णय अहम हों।
जन आधार केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीएम भटगांई ने आम लोगों से संवाद कर सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली और निर्देश दिए कि प्रमाण पत्रों और अन्य जरूरी दस्तावेजों की प्रक्रिया को सरलीकृत किया जाए ताकि जनता को अनावश्यक भागदौड़ न करनी पड़े। उन्होंने कर्मचारियों को जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील, कर्तव्यनिष्ठ और सेवा-भावना से कार्य करने की सख्त हिदायत दी। डीएम ने कार्यालयों में फाइल मूवमेंट को अधिक व्यवस्थित करने और किसी भी कार्य में अनावश्यक विलंब को रोकने की आवश्यकता जताई। इसके साथ ही उन्होंने पेयजल, अग्निशमन उपकरण और अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की भी जांच की और जहां कमियां पाई गईं, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए।









