हल्द्वानी। नई दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज के डॉक्टरों ने हल्द्वानी के 57 वर्षीय मरीज, रमेश चंद्र भट्ट को नया जीवन दिया है। मरीज के ब्रेन में बड़ा क्लॉट होने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई थी। खून पतला करने वाली दवा लेने से क्लॉट और बढ़ गया था, जिससे उनकी स्थिति और नाजुक हो गई थी। मरीज को जब अस्पताल लाया गया, तब उनकी हालत बेहद चिंताजनक थी। आधी रात को न्यूरोसर्जन विभाग द्वारा ‘डिकंप्रेसिव कैनिएक्टोमी’ नामक लाइफ सेविंग सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, और धीरे-धीरे हालत में सुधार आने पर उन्हें स्वस्थ स्थिति में डिस्चार्ज किया गया। 2023 में उनकी क्रेनियोप्लास्टी भी की गई थी।
मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में न्यूरोसर्जरी व स्पाइन विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर आशीष गुप्ता के नेतृत्व में मरीज की कंडीशन का आकलन किया गया। सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर मनीष गर्ग की मौजूदगी में न्यूरोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल जांच-पड़ताल की गई। सिर का एनसीसीटी स्कैन करने पर एक बड़े क्लॉट का पता चला, जिसके बाद तत्काल सर्जरी की गई। सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई और मरीज की स्थिति धीरे-धीरे स्थिर रही। डॉक्टरों की टीम ने उनकी रिकवरी की बारीकी से मॉनिटरिंग की, और किसी भी कॉम्प्लिकेशन का सामना नहीं करना पड़ा।
मरीज को व्यापक केयर प्लान के साथ डिस्चार्ज किया गया, जिसमें दवाइयों और फॉलो-अप कंसल्टेशन का निर्देश दिया गया। मरीज को ज्यादा मेहनत वाले काम से मना किया गया और उनके ब्लड प्रेशर की नियमित निगरानी के लिए कहा गया। मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज दिल्ली एनसीआर के नामचीन अस्पतालों में से एक है, जो अपनी उन्नत सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के लिए जाना जाता है। अस्पताल में गंभीर मामलों का भी सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है और मरीजों को विश्व स्तरीय उपचार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।