देहरादून। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ में उसने अपने पास किसी भी वैध दस्तावेज, जैसे पासपोर्ट या वीजा, नहीं होने की बात स्वीकार की। गहन पूछताछ के बाद उसने अपनी पहचान बांग्लादेशी नागरिक संतो विश्वास के रूप में बताई, जो भारत में अवैध रूप से रह रहा था।
पुलिस ने उसे विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। संतो विश्वास ने यह भी बताया कि वह पूर्व में दिल्ली, हल्द्वानी और उत्तरकाशी में भी रह चुका है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अन्य एजेंसियों द्वारा भी उससे पूछताछ की जा रही है। इस गिरफ्तारी में प्रेमनगर थाने के थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम की सक्रियता और सटीकता से बड़ी सफलता मिली है।