
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए यातायात चेकिंग के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने पर उपनिरीक्षक संदीप पिलखवाल को लाइन हाजिर कर दिया। जानकारी के अनुसार, यातायात चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक पिलखवाल द्वारा अनुचित व्यवहार किया गया, जिसे एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की।
इस घटना के बाद एसएसपी मिश्रा ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा यदि अनुचित आचरण या लापरवाही देखी जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन और जिम्मेदारी की संस्कृति को बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है।

