देहरादून। राजधानी देहरादून में मंगलवार को अतिवृष्टि के चलते दो बड़ी घटनाएं सामने आईं। ग्रीन वैली पीजी, DIT कॉलेज के पास एक दीवार ढहने से 20 वर्षीय छात्र कैफ पुत्र अफजाल पानी के तेज बहाव में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में SDRF टीम घटनास्थल पर पहुंची और छात्र के शव को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक मूल रूप से हापुड़ छावनी के सरावनी बाबूगढ़ का रहने वाला था और ग्रीन वैली कॉलोनी में रह रहा था।
इसी बीच पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टीट्यूट में भारी बारिश के बाद परिसर में जलभराव हो गया, जहां करीब 200 छात्र-छात्राएं फंस गए। हालात की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सूझबूझ और तत्परता से कार्य करते हुए सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। लगातार हो रही बारिश से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। SDRF की तत्परता से जहां एक ओर 200 विद्यार्थियों की जान बचाई गई, वहीं दीवार ढहने की घटना ने सुरक्षा और निर्माण मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।






