नैनीताल। मुख्य सचिव राधा रुतूड़ी ने शनिवार को एटीआई में जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश में सशक्त भू कानून लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस कानून का उद्देश्य प्रदेश के निवासियों के साथ किसी प्रकार का अन्याय न होने देना है, और इसके लिए सभी अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं।
महिला सुरक्षा पर चर्चा करते हुए रतूड़ी ने नैनीताल में आयोजित बालिका सुरक्षा कार्यशाला की सराहना की और बताया कि सरकार महिला सुरक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस सफल मॉडल को जल्द ही पूरे राज्य में लागू करने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार और तहसीलदार मनीषा मकराना समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।