- आरटीओ डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर प्रवर्तन अभियान तेज़, लाखों का जुर्माना वसूला गया
देहरादून। राजधानी में अवैध रूप से संचालित हो रहे जुगाड़ वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का प्रवर्तन अभियान लगातार तेज़ होता जा रहा है। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीते तीन दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 57 अवैध जुगाड़ वाहनों को बंद कर दिया गया और वाहन स्वामियों की सहमति से मौके पर ही उन्हें नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान न केवल अवैध वाहनों को जब्त किया गया, बल्कि जिन व्यापारियों ने ऐसे वाहनों को माल ढुलाई के लिए लगाया था, उन्हें मौके पर सख्त हिदायत भी दी गई।
विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि यदि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को दोहराया गया तो राज्य कर विभाग के माध्यम से कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियान की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रवर्तन दल की टीमों ने इन जुगाड़ वाहनों के अतिरिक्त अन्य 23 वाहनों को भी मौके पर निरुद्ध किया, जिससे लगभग चार लाख रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध परिवहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस विशेष कार्रवाई में अनुराधा पंत, महिपाल दत्त पपनोई और श्वेता रौथान (परिवहन कर अधिकारी) सक्रिय रूप से शामिल रहे।






