देहरादून। विकासनगर-सेलाकुई हाईवे पर यातायात अव्यवस्था और ई-रिक्शा चालकों द्वारा नियमों के उल्लंघन की बढ़ती शिकायतों के बाद एसएसपी देहरादून ने सख्त रुख अपनाया है। इसी के तहत यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। अभियान के दौरान 120 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें से 22 ई-रिक्शाओं को सीज किया गया। एसएसपी देहरादून को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ई-रिक्शा चालक हाईवे पर अवैध रूप से अपने वाहनों का संचालन कर रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।
इसी क्रम में एसएसपी ने यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। चेकिंग अभियान के दौरान एमवी एक्ट के तहत 97 चालान किए गए और 6,500 रुपये का संयोजन शुल्क भी वसूला गया। पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों को हाईवे पर न चलने की हिदायत दी और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। दोपहिया वाहन चालकों को भी हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्रवाई से हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस की सक्रियता को सराहा जा रहा है।