- नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर होगी चालानी कार्रवाई, परमिट भी हो सकता है रद्द
नैनीताल। आगामी पर्यटन सीजन, वीकेंड और त्योहारों में नैनीताल नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। नगर में टैक्सी, ई-रिक्शा, रेंटल बाइक और अन्य सवारी वाहनों के संचालन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत मंगलवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला सभागार में टैक्सी यूनियन और वाहन स्वामियों/चालकों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश देते हुए बताया कि टैक्सी और मैक्सी वाहनों के सत्यापन एवं फिटनेस का कार्य दो चरणों में संपन्न होगा। 3 जुलाई 2017 से पूर्व जारी परमिट वाहनों में से दोपहिया वाहनों का सत्यापन 9 से 11 अप्रैल और चौपहिया वाहनों का 15 से 19 अप्रैल तक किया जाएगा।
वहीं, 3 जुलाई 2017 के बाद जारी परमिट वाहनों की जांच 21 से 29 अप्रैल तक होगी, जिसमें पहले तीन दिन दोपहिया और शेष दिन चौपहिया वाहनों की जांच की जाएगी। सभी वाहन स्वामियों को निर्धारित तिथियों में अपने वाहन और दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि नगर में कोई भी वाहन नो पार्किंग स्थल, रोड साइड या गलियों में खड़ा न किया जाए। इसके लिए धर्मशाला और मस्जिद के पास वैकल्पिक पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर चालान के साथ-साथ परमिट रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
बैठक में यातायात व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि नगर में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या के चलते प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है ताकि आमजन और पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस दौरान एआरटीओ हल्द्वानी विनोद गुंज्याल, ईओ नगरपालिका नैनीताल विनोद सिंह जीना, सीओ नैनीताल प्रमोद कुमार साह और थाना अध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।







