- उजाला नगर में तनाव फैलाने वालों की पहचान शुरू, भारी फोर्स तैनात
हल्द्वानी। उजाला नगर क्षेत्र में गौवंशीय नवजात पशु का कटा सिर मिलने के बाद भड़की तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करते हुए बनभूलपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40–50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। देर शाम हलचल तेज होने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में भारी फोर्स तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना उजाला नगर के अलीगढ़ पब्लिक स्कूल गेट के बाहर सामने आई, जहां नवजात गौवंशीय पशु का कटा सिर मिलने के बाद भीड़ अचानक जुटने लगी। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। तनाव बढ़ता देख थाना वनभूलपुरा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन हालात बिगड़ने लगे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर स्पष्ट हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अवशेष लेकर आता दिखाई दे रहा है, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को वास्तविक तथ्यों से अवगत कराया और शिकायत पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हालांकि, इसके बाद कुछ उपद्रवियों ने दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे माहौल और बिगड़ गया। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात ही बनभूलपुरा प्रभारी SO सुशील जोशी की तहरीर पर 40–50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। आज सुबह फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजकर साक्ष्य संकलन शुरू किया गया है। एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि उपद्रव और अफवाह फैलाने के दो मुकदमे दर्ज हुए हैं तथा आरोपियों को जल्द चिह्नित कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।







