देहरादून। दीपावली और धनतेरस के त्योहारी सीजन के दौरान जनमानस की सेहत से खिलवाड़ करने की कोशिशों को दून पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने 300 किलो मिलावटी (सिंथेटिक) मावा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इसे बाहरी राज्य से लाकर देहरादून की प्रतिष्ठित दुकानों और डेरियों में सप्लाई करने की फिराक में था। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की सघन जांच चल रही है। इसी अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने रात के समय सिंघल मंडी तिराहे पर वाहन संख्या यूके-07-एई-2197 को रोका। तलाशी के दौरान इस सिल्वर रंग की इंडिगो कार की डिग्गी से 300 किलो मिलावटी मावा बरामद किया गया।
मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर को बुलाकर मावे का निरीक्षण कराया गया, जिसमें इसे प्रथम दृष्टया सिंथेटिक पाया गया। इसके बाद नमूने लेकर शेष मावे को नष्ट कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित पुत्र धर्मवीर, निवासी टनडेडा, थाना काकरोली, जिला मुजफ्फरनगर (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में अमित ने खुलासा किया कि यह मावा वह मुजफ्फरनगर के रामपुरी से लाकर देहरादून में अधिक दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 274 और 275 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में प्र0नि0 चंद्रभान सिंह अधिकारी, व0उ0नि0 प्रदीप रावत, उ0नि0 आशीष कुमार (प्रभारी चौकी लक्खीबाग), हे0का0 नरेन्द्र उपाध्याय और का0 मोहन सिंह शामिल रहे।







