- सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास
- जनमानस की समस्याओं का होगा मौके पर समाधान
देहरादून। दूरदराज और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे जनमानस की समस्याओं के समाधान और उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिले में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह इन शिविरों में पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करें और मौके पर ही जनता की समस्याओं का समाधान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि केवल कार्यालयों में बैठकर काम करने से क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं होगा। अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर समस्याओं को समझना और उनका निदान करना होगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द ग्राम भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविरों में सभी विभाग एक ही छत के नीचे अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसमें स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनाएं, प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, रोजगारपरक प्रशिक्षण आदि सेवाएं शामिल होंगी। सभी औपचारिकताएं मौके पर ही पूरी की जाएंगी ताकि ग्रामीणों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। जिलाधिकारी बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनका मुख्य उद्देश्य अंतिम छोर तक के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। शिविरों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सीधे लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। शासन की प्राथमिकता के अनुरूप, इन शिविरों के माध्यम से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।



