- नगर निगम-प्रशासन-पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मुख्य मार्ग किया गया अतिक्रमण मुक्त
हल्द्वानी। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आमजन को राहत देने के उद्देश्य से नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज मंगल पड़ाव से ताज चौराहे को जोड़ने वाले आज़ाद नगर लाइन नंबर-1 के मुख्य मार्ग पर सख़्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद की गई इस कार्रवाई में सड़क और नालियों पर किए गए अस्थायी व अवैध अतिक्रमण को हटाकर मार्ग को पूरी तरह साफ कराया गया। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से निरंतर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। आज़ाद नगर के इस व्यस्त मार्ग पर नालियों के ऊपर और सड़क किनारे किए गए अस्थायी अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था, जिसे हटाया गया है। उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की कि वे न तो अस्थायी और न ही स्थायी अतिक्रमण करें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाजार क्षेत्रों में भी समय-समय पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और हाल के दिनों में वहां से भी स्थायी अतिक्रमण हटाया गया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि यह कार्रवाई जिला प्रशासन और पुलिस का संयुक्त अभियान है, जिसे पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम दिया गया। नगर निगम की नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं, वहीं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर अभियान है, जो भविष्य में भी अलग-अलग स्थानों पर शिकायतों के आधार पर जारी रहेगा। अभियान के दौरान नगर आयुक्त परितोष वर्मा, एसपी सिटी मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, कोतवाल बनभूलपुरा दिनेश फर्त्याल, एलआईयू उप निरीक्षक आसिफ राजा सहित पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।







