- 69 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त, 440 चालकों के चालान
नैनीताल। आगामी क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर नैनीताल पुलिस ने रात्रि में “ड्रंक एंड ड्राइव” अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 17 शराबी चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध डॉ. जगदीश चंद्र, और क्षेत्रीय अधिकारियों ने किया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 440 चालकों के चालान काटे गए, जिनसे कुल ₹1,54,000 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
इसके अलावा, 69 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की गई। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चेतावनी दी है कि कानून के दायरे में रहकर ही जश्न मनाएं। सार्वजनिक शांति भंग करने या यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 115 लोगों पर कार्रवाई करते हुए ₹30,450 का संयोजन शुल्क जमा कराया। अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, ओवरस्पीडिंग और दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।