- बिना लाइट वाहन चलाने पर कार्रवाई, 25 चालान काटकर बढ़ती दुर्घटनाओं पर कसा शिकंजा
हल्द्वानी। सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ सघन रात्रि चेकिंग अभियान चलाया। आयुक्त कुमाऊं मंडल के निर्देशों के अनुपालन में यह विशेष अभियान हल्द्वानी, नैनीताल रोड और हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर संचालित किया गया, जहां नियम विरुद्ध तरीके से लाइट बंद कर वाहन चलाए जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। रात्रि चेकिंग के दौरान इंटरसेप्टर प्रभारी पवन कुमार और परिवहन कर अधिकारी जगदीश चंद्र के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने ई-रिक्शा वाहनों की हेडलाइट, रिफ्लेक्टर और वैध प्रपत्रों की गहन जांच की।
जांच में पाया गया कि कई वाहन चालक अंधेरे में बिना लाइट ई-रिक्शा संचालित कर रहे थे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई थी। अभियान के दौरान कुल 25 ई-रिक्शा वाहनों के चालान किए गए, जबकि गंभीर लापरवाही बरतते हुए लाइट बंद कर वाहन चलाने के अभियोग में 17 ई-रिक्शा सीज किए गए। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम जनता की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
.






