लालकुआं। नैनीताल जिले में जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,03,600 रुपये नकद और ताश की 52 पत्तों की गड्डी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पूरे जनपद में अवैध जुआ गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डी.आर. वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने हल्दुचौड़ क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पांच आरोपियों को जेसीबी सेंटर मोटाहल्दु के पास स्थित एक चाय-पान की दुकान से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मुकेश जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, कुंदन सिंह दानू, परमवीर, और मोहित जोशी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही उनसे जुआ खेलते हुए 1,03,600 रुपये जब्त किए। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

