हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों पर परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए डंपरों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। आरटीओ प्रवर्तन अरविंद कुमार पाण्डे ने बताया कि बीते दो दिनों में चलाए गए इस अभियान के दौरान कुल 70 डंपर वाहनों के चालान किए गए, जबकि गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर 8 वाहनों को सीज किया गया।
आरटीओ प्रवर्तन ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और राजस्व हितों को नुकसान पहुंचाने वाले वाहनों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान में परिवहन कर अधिकारी प्रमोद कर्नाटक, अपराजिता पाण्डेय, अनुभा आर्य और पवन कुमार सहित विभागीय टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की। परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।






