- वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया नगर निगम, हमलावर कुत्ते की तलाश जारी
हल्द्वानी। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हल्द्वानी के बमोरी इलाके में एक आवारा कुत्ते ने 15 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। कुत्ते के हमले की सामने आई तस्वीरें बेहद खौफनाक बताई जा रही हैं। राहत की बात यह रही कि सभी घायलों ने समय रहते अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवा लिए हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन हमलावर खुंखार कुत्ता टीम को नहीं मिल पाया।
नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि कुत्तों को पकड़ने का प्रयास लगातार जारी है और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई तेज की जा रही है। नगर निगम के अनुसार आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए अब तक 4500 से अधिक कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जबकि 20000 से अधिक कुत्तों का बधियाकरण कराया गया है। नगर निगम का कहना है कि शहर के पॉलिशीट और बमोरी क्षेत्र में कुत्तों का आतंक सबसे अधिक सामने आ रहा है, जिसे लेकर विशेष निगरानी और अभियान चलाया जा रहा है।









