रामनगर। तराई पश्चमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर भू तत्व एवम खनिजकर्म निदेशालय के खान अधिकारी ऊधम सिंह नगर की अगुवाई में लक्ष्मी स्टोन क्रशर के स्टॉक की संयुक्त जांच की गई।
जांच में क्रशर के स्टॉक में पोर्टल पर दर्शित उपखनिज की मात्रा से अधिक उपखनिज पाए जाने पर तथा अन्य अनिमियता पाए जाने पर क्रेशर को सीज कर दिया गया। इस दौरान खान अधिकारी अमित गौरव, एसडीओ संदीप गिरी, रेंजर जितेन्द्र डिमरी व वन विभाग के कर्मी शामिल थे।







