देहरादून। उत्तराखंड में नशामुक्त अभियान के तहत एसटीएफ की ANTF ने देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से बरेली के एक मुख्य नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 261 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस बरामद स्मैक की कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी जा रही है। पकड़े गए अंतरराज्यीय ड्रग डीलर, तालिब खान, पुत्र राशीद खान, निवासी मजनुपुर, बरेली (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसपी एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत एएनटीएफ द्वारा लगातार नशा तस्करों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि बरेली से तस्करों द्वारा पटेलनगर क्षेत्र में भारी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। इसी आधार पर एएनटीएफ टीम ने जाल बिछाकर दिनांक 13 नवंबर को कार्गी ग्रांट-मुस्लिम कॉलोनी मार्ग पर इस ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया। तालिब ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपने गांव बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में अपने सहयोगी नाजिम को देने वाला था, जो हरिद्वार बाईपास पर रहता है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में नशा तस्करी में न पड़ें। उन्होंने इस अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार की सूचना हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या एसटीएफ कार्यालय से संपर्क करें।