काशीपुर। उत्तराखंड एसटीएफ ने ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल टास्क फोर्स ने आबकारी विभाग और आईटीआई थाना पुलिस के साथ मिलकर इस अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा, जिसमें भारी मात्रा में नकली शराब, कैमिकल, और उत्तराखंड सरकार के नकली होलोग्राम बरामद किए गए। मुख्य आरोपी अमनदीप सिंह, जो पहले से ही कई मामलों में आरोपी है, को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ की टीम ने नकली शराब की 25 पेटियां, गुलाब मार्का के रैपर, कैमिकल, और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। यह फैक्ट्री पिछले एक महीने से चल रही थी, और नकली शराब नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर में सप्लाई की जा रही थी।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि यह कार्रवाई ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड में नशे और अवैध शराब पर रोक लगाना है। टीम अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है, जो नकली शराब के लिए रॉ मटेरियल उत्तर प्रदेश से सप्लाई कर रहे थे। अमनदीप सिंह के खिलाफ आईटीआई थाना काशीपुर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।