- 53 लाख रुपये की ठगी, दुबई कनेक्शन का खुलासा
रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर थाना कुमाऊं पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए रुद्रपुर से दो साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार, ये अपराधी सोशल मीडिया पर फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग का विज्ञापन देकर पीड़ितों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे थे। आरोपी अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों का उपयोग कर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को संग्रह करते थे। इस मामले में आरोपियों द्वारा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से फर्जी तरीके से खाते खोलकर साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार ठगों की पहचान गुरप्रीत सिंह और प्रेमशंकर के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में पता चला कि गुरप्रीत सिंह दुबई के साइबर अपराधियों के संपर्क में था और वह पूर्व में दुबई भी जा चुका है। पुलिस ने उनके पास से 03 मोबाइल फोन, 09 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। बता दें कि मामला तब सामने आया जब उधम सिंह नगर निवासी पीड़ित ने अगस्त 2024 में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने जून 2024 में फेसबुक पर एक ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां कथित रूप से ऑनलाइन स्टॉक मार्केट के शेयर खरीदने और बेचने की बात की गई।
पीड़ित को इस ग्रुप में मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाए गए, जिसके झांसे में आकर उसने अभियुक्तों के बताए विभिन्न बैंक खातों में 53 लाख रुपये जमा कर दिए।बताया जा रहा है कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस के विज्ञापन डालकर लोगों को शॉर्ट टर्म में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देते थे। व्हाट्सएप ग्रुप में फर्जी स्क्रीनशॉट्स और इन्वेस्टमेंट की मुनाफे की रिपोर्ट दिखाकर लोगों को फंसाते थे। पीड़ित को धोखा देने के लिए फर्जी लिंक और डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता था, जहां मुनाफा दिखाया जाता था। कभी-कभी आरोपी छोटे-छोटे अमाउंट भी पीड़ित के खाते में वापस भेजते थे ताकि उस पर विश्वास कायम हो सके। इधर पुलिस ने तकनीकी सबूतों के आधार पर गुरप्रीत सिंह और प्रेमशंकर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से आगे की पूछताछ जारी है। जांच में यह भी सामने आया है कि इनके फर्जी खातों से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया है। पुलिस अन्य राज्यों की साइबर अपराध संबंधी शिकायतों की भी जांच कर रही है। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के फर्जी निवेश ऑफर या अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। अगर किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो, तो तत्काल 1930 नंबर पर संपर्क करें।