हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नैनीताल जिले में एक अभिनव पहल शुरू की है। जिला प्रशासन ने महिला सुरक्षा मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत बालिकाओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान खोजा जाएगा। इस पहल का लक्ष्य एक भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण बनाना है। जिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में, अपर निदेशक सेवायोजन ऋचा सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। इस टीम ने पहले चरण में हल्द्वानी नगर क्षेत्र के 40 विद्यालयों में 45 कार्यशालाओं का आयोजन किया, जहां छात्राओं ने महिला सुरक्षा से संबंधित अपने अनुभव साझा किए। कार्यशालाओं में छात्राओं ने बताया कि उन्हें कई स्थानों पर भय का अनुभव होता है, जैसे अंधेरे में चलने पर, तेज रफ्तार बाइकर्स के बीच यात्रा करते समय, और नशे में धुत लोगों के बीच।
इन समस्याओं के समाधान के लिए, विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्ट्रीट लाइट्स लगाने, खाली भूमि को सुरक्षित करने, और पुलिस की गश्त बढ़ाने जैसे उपाय शामिल हैं। अगले चरण में, सभी ऑटो गाड़ियों में महिला हेल्पलाइन नंबर और चालक के ड्रेस कोड की व्यवस्था की जाएगी, जो नवंबर से लागू होगी। इसके अतिरिक्त, विद्यालयों में पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाएगी। टीम की नोडल अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि कार्यशालाओं से मिले सुझावों के आधार पर संबंधित विभागों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी इस पहल की सराहना की और इसे अन्य जिलों में लागू करने का आश्वासन दिया। यह अभियान और कार्यशालाएं लगातार जारी रहेंगी, ताकि महिलाओं को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जा सके।