हल्द्वानी। स्थानीय मुस्लिम युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि हाल ही में नरसिंहानंद ने इस्लामिक पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इस बयान को भड़काऊ और समाज में शांति भंग करने वाला बताते हुए, प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल ने यह भी कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब महंत ने इस प्रकार के बयान दिए हैं। 2022 में भी उन्हें भड़काऊ भाषण के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी। हालांकि, उन्होंने बार-बार शर्तों का उल्लंघन कर नफरत भरे बयान जारी किए हैं।
प्रतिनिधियों का कहना है कि नरसिंहानंद द्वारा दिया गया हालिया बयान धार्मिक सहिष्णुता के खिलाफ है और इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका है। इसी संबंध में, बनभूलपुरा निवासी मो०. हुसैन (सोनू कस्सार) ने भी थाना बनभूलपुरा में महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 29 सितंबर को गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नरसिंहानंद ने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस घटना की वीडियो क्लिप से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया है। इस बयान के चलते मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश है। बनभूलपुरा पुलिस से महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।