नैनीताल। माल रोड पर चलती कार से स्टंटबाजी करने वाले युवकों के वायरल वीडियो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने सख्त संज्ञान लेते हुए न केवल चालान की कार्रवाई करवाई, बल्कि चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में तीन युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर जानलेवा स्टंट करते दिखाई दे रहे थे। यह घटना माल रोड जैसी व्यस्त और पर्यटन के लिहाज से संवेदनशील जगह पर हुई, जिससे आम जनमानस में गलत संदेश गया और सड़क सुरक्षा की गंभीर अनदेखी उजागर हुई। वीडियो के आधार पर यातायात प्रभारी वेद प्रकाश की तत्परता से इन युवकों की पहचान की गई।
चालक अक्षय मल्होत्रा निवासी गुरुनानकपुरा, यमुनानगर (हरियाणा), और उसके साथ सवार हरदीप ठाकुर और दीपक शर्मा को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की गई। चालक के खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई, जबकि अन्य दोनों युवकों का चालान उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने तीनों युवकों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव और ओवरलोडिंग जैसे कृत्यों के खिलाफ जिलेभर में सघन अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि “सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं, संस्कार से सफर को यादगार बनाएं।”






