हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु लगातार सार्थक प्रयासरत अभियानों के तहत जनपद नैनीताल के समस्त थाना / एसओजी/ चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में अभियान के तहत प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ कर नशे की तस्करी में अंकुश लगाने के साथ – साथ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
नशे के विरूद्ध अभियान में एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल डा0 जगदीश चन्द्र , एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी नैनीताल नन्दन सिंह रावत एवं चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम करने हेतु तीनपानी गौलापुल रास्ते पर नईम ट्रेडर्स के पास चैकिंग के दौरान गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन मो0सा0 UK04F-4649 होण्डा साईन को रोककर चैक किया गया तो मो0सा0 में बैठे 02 व्यक्ति असरफी लाल पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम चमरोहा तहसील मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 237.03 ग्राम व शिव कुमार कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम नूरपुर तहसील दातागंज जिला बदायूँ उ0प्र0 के कब्जे से 112.44 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट बनाम असरफी लाल, मुकदमा एफआईआर न0 437/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम शिव कुमार कोतवाली हल्द्वानी पंजीकृत किया गया। उक्त भारी मात्रा में स्मैक को परिवहन करने वाली मो0सा0 UK04F-4649 होण्डा साईन को एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों बरेली में राजमिस्त्री का कार्यकरते हैं, इस दौरान इनके संबंध बरेली के स्थानीय स्मैक तस्करों से हुई तो मोटे मुनाफे के लालच में स्मैक तस्करी का कार्य प्रारम्भ करने लगे तथा बरेली से कम दामों में स्मैक खरीद कर हल्द्वानी, रूद्रपुर, रामनगर व पहाड़ों के जनपदों में ऊंचे दामों में स्मैक बेच कर मुनाफा कमाते हैं इनके द्वारा यह भी बताया गया कि बरामद स्मैक को पश्चिमी फतेहगंज के फईम अंसारी से खरीद कर लाना बताया गया है तथा *अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियुक्त फईम अंसारी की गिरफ्तारी हेतु पृथक से पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।
आपको बता दें कि दिनांक 01.01.2022 से 31.07.2022 तक 106 कुल अभियोग नैनीताल पुलिस की कार्यवाही कुल 137 अभियुक्तगणों के कब्जे से 3.916 किलोग्राम स्मैक,19 किलो 696 ग्राम 69 मिग्रा चरस , 117.971 किग्राम गांजा, 3083 नशीले इन्जेक्शन 60 सिरंजी, 541 ग्राम हिरोईन। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी एसओजी नैनीताल उ0नि0 नन्दन सिंह रावत, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी, कानि0 हितेन्द्र वर्मा, कानि0 भूपाल सिंह, कानि0 कुन्दन कठायत एसओजी, कानि0 अशोक रावत एसओजी, कानि0 भानू प्रताप एसओजी, कानि0 त्रिलोक सिंह एसओजी, कानि0 अनिल गिरी एसओजी, कानि0 दिनेश नगरकोटी एसओजी शामिल रहे।