संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वर्तमान में भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं द्वारा प्रदर्शन कर, कतिपय स्थानों पर युवकों द्वारा उग्र होकर शान्ति/कानून व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में जिले में संचालित डिफेंस सर्विसेज कोचिंग/प्रशिक्षण संस्थानों के संस्थापको/प्रशिक्षकों के साथ गोष्ठी की गई। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को कोचिंग संस्थानों में सकारात्मक वातावरण व विचारधारा को बनाए रखने, युवाओं को गैर कानूनी गतिविधि के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए पॉजिटिव एप्रोच के साथ अच्छे कार्यों हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया। गोष्ठी के दौरान सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, निरीक्षक एलआईयू नैनीताल संजीव तिवारी तथा आर्मी डिफेंस अकादमी हल्द्वानी, शौर्य डिफेंस अकादमी हल्द्वानी, प्रकाश डिफेंस अकादमी हल्द्वानी, कुमाऊं डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर/ प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें