हल्द्वानी। पुलिस प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद नदियों में नहाने के दौरान डूबने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में नैनीताल अल्मोड़ा बॉर्डर के भुजान और रानीबाग काठगोदाम क्षेत्र में 4 लोग डूब गए जिनमे 3 शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं जबकि 1 शव की तलाश कोसी नदी में एसडीआरएफ कर रही है। नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया की पुलिस द्वारा अवेयरनेस अभियान चलाए जाने के बावजूद लोग मनमाने तरीके से नदियों के किनारे जा रहे हैं।
इस समय बरसात का सीजन है साथ ही नदियों में पानी का बहाव भी काफी तेज़ है। लेकिन लोग लगातार लापवाही के चलते नदियों में जा रहे है। यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं हो रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों को नदियों के किनारे जाने से रोकें। गौरतलब है कि रविवार को नैनीताल अल्मोड़ा बॉर्डर के भुजान क्षेत्र में कोसी नदी मे दो एयर फोर्स के जवान बह गए। जबकि हल्द्वानी रानीबाग के पास दो बच्चे नहाने के दौरान गौला नदी में बह गए। जिनके शव पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए थे।