रुद्रपुर। वन तस्करों के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने सोमवार को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक विशेष गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में उन्होंने वन तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए। एसएसपी मिश्रा ने स्पष्ट किया कि वन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गश्त की जाएगी, और वन तस्करों की पहचान करने के लिए एक संगठित प्रयास किया जाएगा। वन विभाग के कुख्यात तस्करों की सूची पुलिस के साथ साझा की जाएगी ताकि उन्हें कानूनी शिकंजे में लाया जा सके।
इसके साथ ही, पुलिस विभाग वन कर्मियों को शस्त्रों की हैंडलिंग की ट्रेनिंग देगा, और संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिनका सीधा लिंक पुलिस कंट्रोल रूम से रहेगा। वन विभाग के आस-पास के संवेदनशील गांवों में अस्थाई चौकियां भी स्थापित की जाएंगी ताकि तस्करों पर निगरानी रखी जा सके। मिश्रा ने कहा कि वन विभाग की किसी भी कार्यवाही में पुलिस का सहयोग आवश्यक होगा, और अगर वन अधिकारियों या कर्मचारियों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाएगी।