संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ हल्द्वानी। दिनांक 22 जून से 10 जुलाई 2021 अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य जागरूकता सप्ताह के अवसर पर नैनीताल पुलिस द्वारा फेसबुक ऑनलाईन पेटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजान किया गया था।
प्रतियोगिता की थीम नशे के प्रति जनता को जागरूक करना था। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कुल 552 छात्र एवं छात्राओं द्वारा पेटिंग एवं स्लोगन के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
पेटिग, स्लोग्न प्रतियोगिता को अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डॉ0 श्री जगदीश चन्द्र के द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन कर पेटिग, स्लोग्न विजेताओं की घोषणा की गई।
आज दिनांक 06-09-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा पेंटिग, स्लोगन, फेसबुक पर अधिक कमेंट और लाइक पाये जाने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस बहुउददेशीय भवन हल्द्वानी में प्रस्तुति पत्र एव पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं के द्वारा बनायी गयी बेहतरीन पेंटिंग, स्लोगन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा सराहना व उज्जवल भविष्य की कॉमना की गयी।
पेटिंग विजेताओं में प्रथम वियरशिवा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल हल्द्वानी की कक्षा 11 की छात्रा कु0 अदिति बिष्ट स्कूल, द्वितीय वियरशिवा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल हल्द्वानी की कक्षा 12 की छात्रा कु0 शिवांगी जोशी व तृतीय वेन्डी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल गौलापार हल्द्वानी की कक्षा 12 की छात्रा अंशु आई।
वही उपरोक्त के अतिरिक्त अच्छी पेटिंग बनाने वाले 03 ओर छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा प्रस्तुति पत्र एव पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें वियरशिवा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल हल्द्वानी के कक्षा 12 के छात्र हिमाली पेनरू, सनवीम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के कक्षा 9 के छात्र पूर्वा चौहान व आर0ए0एन0 पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के कक्षा 9 के छात्र कृतिका गॉधी को सम्मानित किया।
इधर स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम जीयूपीएस दोहनिया ऊधमसिंह नगर की कक्षा 8 की छात्रा कु0 दक्षिता जय व द्वितीय दे विटो हाई स्कूल भवाली के कक्षा 9 ए के छात्र नखिल कुमार को सम्मानित किया।
उधर कमेंट और लाइक विजेताओ में प्रथम यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा कु0 भूमिका सुयाल, द्वितीय एम.बी.इंटर कॉलेज हल्द्वानी के कक्षा 12 के छात्र अरबब अंसारी व तृतीय एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा कु0 रक्षिता भंडारी आई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें