देहरादून। एसएसपी देहरादून ने जिले के पुलिस प्रबंधन में बदलाव करते हुए चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। बेहतर कार्य करने वाले दो अपर उप निरीक्षकों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज जारी आदेश के तहत कई उप निरीक्षकों और अपर उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया, जिन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर नए स्थानों पर तैनाती दी गई है। एसएसपी ने इस कदम को पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने का हिस्सा बताया।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।