संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्रान्तर्गत आरटीओ रोड कुसुमखेड़ा में विगत दिवस सोमवार को जमीन के विवाद में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके कब्जे से एक अवैध दो नाली बंदूक व दो तमंचे बरामद किए। इसके साथ ही आधा दर्जन कारतूस और खोखे भी बरामद किए गए हैं।
वही मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि विगत दिवस सोमवार को कुसुमखेड़ा में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई थी, पुलिस के पहुँचने से पहले एक पक्ष शमशेर सिंह, गुरदेव सिंह और अमिताभ सिंह द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी गई। फायरिंग में दूसरे पक्ष के 4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए सभी असलहों को बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग में चार लोग घायल हुए थे, बिलासपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले गुरदेव सिंह की कुसुमखेड़ा जगदेवपुर में 45 स्क्वायर फीट जमीन है। जिसमें गुरदेव सिंह जमीन बेचने को लेकर कुछ प्रॉपर्टी डीलर साथ आया था। यहां उसका शमशेर सिंह से विवाद हो गया, जिसमें शमशेर सिंह ने अपने साथियों के साथ अवैध असलहों से फायरिंग कर दी थी, जिसमें चार प्रॉपर्टी डीलर घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। वहीं बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जहां पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है तो वहीं अवैध असलहे पंजाब से हल्द्वानी तक कैसे पहुंच गए. आरोपी ने बताया है कि हथियारों को पंजाब से लेकर आए थे. एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को दी गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें