नैनीताल। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम एवं नगर पालिका परिषद रामनगर क्षेत्र में भवन मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के उद्देश्य से 2 जुलाई 2025 को एकदिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प पूर्वाह्न 11 बजे से प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी (उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर) में आयोजित होगा। सचिव जिला विकास प्राधिकरण, विजयनाथ शुक्ल ने जानकारी दी कि शिविर में जनसामान्य द्वारा प्रस्तुत भवन मानचित्रों का मौके पर ही निस्तारण कर स्वीकृति जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मानचित्रों की स्वीकृति के लिए विभिन्न विभागों की अनापत्ति आवश्यक होगी, जिनमें से अधिकांश मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा, हालांकि कुछ जटिल मामलों को प्रक्रिया अनुसार अलग से देखा जाएगा।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भवन मानचित्र स्वीकृति से जुड़े प्रकरणों के समाधान में तेजी लाने और लोगों को समयबद्ध सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से यह शिविर जनहित में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित विभागों जैसे नगर निगम हल्द्वानी, तहसील प्रशासन, नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग और अग्निशमन विभाग की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। श्री शुक्ल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं अधिकृत प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे समय से शिविर में उपस्थित होकर जनसामान्य की सुविधा में भागीदारी सुनिश्चित करें। यह शिविर आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे उन्हें विभिन्न विभागों के चक्कर लगाए बिना एक ही स्थान पर भवन मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी करने का लाभ मिल सकेगा।