- 27 सितम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
हल्द्वानी। महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 को लेकर हल्द्वानी पुलिस प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए 27 सितम्बर की सुबह 9 बजे से मतगणना समाप्त होने तक विशेष प्लान प्रभावी रहेगा। इस दौरान प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया जाएगा और प्रमुख मार्गों पर जीरो जोन लागू रहेगा। निर्धारित प्लान के अनुसार चुनाव और मतगणना के दौरान छोटे-बड़े मालवाहन और अन्य भारी वाहन नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें बाईपास मार्गों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। तिकोनिया से काठगोदाम और काठगोदाम से तिकोनिया की ओर जाने वाले वाहनों को भोटिया पड़ाव चौकी के पास से डायवर्ट कर एक ही लेन से चलाया जाएगा, जबकि आवश्यकता पड़ने पर नैनीताल रोड से शहर की ओर आने वाले वाहनों को कॉल्टेक्स/हाइडिल तिराहा और आवास विकास तिराहे से ठंडी सड़क मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज और निजी बसों को तिकोनिया से नैनीताल बैंक तिराहे के रास्ते रोडवेज बस स्टेशन तक जाने की अनुमति होगी।
वहीं, शहर से पर्वतीय मार्ग की ओर जाने वाली बसों को भोटिया पड़ाव चौकी से महारानी होटल तिराहे तक डायवर्ट किया जाएगा। महिला डिग्री कॉलेज चुनाव के दौरान अटल रोड से कुल्यालपुरा चौराहे की ओर आने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा, जबकि कुल्यालपुरा की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। पार्किंग व्यवस्था के तहत चुनाव और मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों और पत्रकारों के वाहनों को एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क किया जाएगा। मतदान करने वाले अभ्यर्थियों के वाहन ठंडी सड़क में पार्क होंगे, जबकि महिला डिग्री कॉलेज चुनाव ड्यूटी में शामिल वाहनों के लिए कॉलेज के बाएं ओर का मार्ग निर्धारित किया गया है। जीरो जोन के तहत डिग्री कॉलेज से लेकर महारानी होटल तिराहे तक, डिग्री कॉलेज तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे तक और अटल रोड के कलावती तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे तक किसी भी निजी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। केवल चुनाव से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी ही इन मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।






