
- रुड़की के तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी, 30 हजार रुपये का चालान, कड़ी चेतावनी जारी
रुड़की। हरिद्वार पुलिस ने स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली रुड़की पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित तीन स्पा सेंटरों पर अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर तीन स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार रुपये का चालान किया। कुल 30 हजार रुपये का चालान काटते हुए पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगे भी नियमों का उल्लंघन पाया गया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, स्पा सेंटरों में कार्यरत कर्मचारियों पर भी शिकंजा कसते हुए पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत 11 चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों ने सभी स्पा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने रजिस्ट्रेशन की शर्तों का पूरी तरह से पालन करें, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। हरिद्वार पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य स्पा सेंटर संचालकों में भी भय का माहौल है। पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि आगे भी नियमित निरीक्षण किया जाएगा और अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई में कोई ढील नहीं बरती जाएगी।


