हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रविवार को अपने निजी कार्यक्रम में हल्द्वानी पहुँचे। जिसके पश्चात उन्होंने नैनीताल रोड स्थित बैंकट हॉल में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पहले से ही वैज्ञानिक जोशीमठ भू धसाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, तो राज्य की सरकार कहाँ सोई हुई थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सभी जगह उत्तराखंड के ही मुख्यमंत्री हैं ऐसे में उत्तराखंड के लोगों पर ही संकट आ रहा है, इससे पहले केदारनाथ से भी इस सरकार ने कुछ नहीं सीखा।
बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अवश्य ही पीड़ितों हक में फैसला करेंगी। उन्होंने कहा रेलवे पीड़ितों के साथ सपा कांधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, और हर सम्भव मदद करने को तैयार है। वहीं दूसरी तरफ आगामी 2024 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 24 का चुनाव से पहले अभी बीजेपी के 22 की ही घोषणाएं पूरी नहीं हुई है, ऐसे में इस बार उत्तर प्रदेश से ही भाजपा केंद्र की सत्ता में आई थी और उत्तर प्रदेश से ही भाजपा बेदखल होगी और समाजवादी पार्टी ही इसकी शुरुआत करेगी।