हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी हल्द्वानी की यात्रा के दौरान भाजपा पर जमकर बरसे। सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा की कमियां गिनाते हुए डबल इंजन का दावा करने वाली यूपी और उत्तराखंड सरकार को विकास विरोधी बताया। उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार को फेल बताते हुए महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा है। साथ ही अग्निवीर भर्ती योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पांचों सीटों पर भाजपा हारेगी। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि नैनीताल और हरिद्वार सीट पर सपा का मजबूत जनाधार है। इसलिए पार्टी इन दोनों लोकसभा सीटों को मजबूती से लड़ने पर विचार कर रही है जिसको लेकर शीघ्र रणनीति बनाई जाएगी।
इंडिया गठबंधन में राज्य में सपा को कोई सीट नहीं मिलने पर क्या किसी को राज्यसभा में भेजा जाएगा, इस सवाल का जबाव वह टाल गये। उन्होंने उत्तराखंड में वैकल्पिक राजव्यवस्था की मजबूती के लिए इंडिया के हाथों को मजबूत बनाने का आहवान किया। साथ ही भाजपा पर जनविरोधी, विकासविरोधी व लोकतंत्र विरोधी का आरोप जड़ते हुए इंडिया के गठबंधन को समर्थन देने की अपील की है। वहां उत्तराखंड सपा प्रभारी हाजी मतीन सिद्दीकी, पंजाब प्रभारी कुलदीप भुल्लर, अरविंद यादव, सुरेश परिहार, प्रदेश प्रवक्ता संजय, सिंह जावेद सिद्दीकी, इस्लाम मिकरानी, अरशद अयूब, रिहान कुरैशी, रिहान मलिक आदि थे।