- तो वही विद्युत विभाग दे रहा हादसों को दावत
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आयदिन हम विद्युत विभाग की लापरवाही के बारे में किसी ना किसी माध्यम से पड़ते पढ़ते ही रहते हैं, जिसके बाद भी विद्युत विभाग के कानों तले जु नही रेंगती, जिसका खामियाज़ा आम जनता को घायल होकर या जान गवाकर भुगतना पड़ता हैं।
हम ऐसी ही एक विद्युत विभाग की लापरवाही आपको क्षेत्र बनभूलपुरा की दिखाते हैं, जहाँ विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन लाइन नंबर 16 कब्रिस्तान गेट की ओर जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले ज़्यादातर पेड़ो में से होकर जा रही हैं। जिसके चलते आस-पास रह रही आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कभी भी किसी भी बड़े हादसे के होने का खतरा बना रहता है, क्योंकि उक्त मार्ग काफी घनी आबादी वाला मर्ग हैं।
इस लापरवाही से ऐसा प्रतीत होता है कि शायद विद्युत विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है, जिसके बाद शायद विद्युत विभाग उक्त जगह पर अपना कार्य प्रारंभ करे।
आपको बताते चलें कि अभी कुछ ही समय पहले विद्युत विभाग क्षेत्र में लोपिंग के नाम पर काफी दिन तक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रखी थी। वही मामले की गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि क्षेत्र में पड़ने वाले पेड़ जोकि विद्युत विभाग की तारो में अड़चन बन रहे थे, उसके लिए क्षेत्र के अधिकांश पेड़ो की विद्युत विभाग द्वारा लोपिंग की गई थी।
अब सोचनीय विषय यह है कि अगर विद्युत विभाग द्वारा अभी कुछ समय पहले ही क्षेत्र के पेड़ों की लोपिंग की गई थी तो यह पेड़ इतनी जल्दी कैसे बढ़ गए, तो क्या विद्युत विभाग द्वारा मात्र खानापूर्ति के लिए ही क्षेत्र के पेड़ों की गई थी लोपिंग और विद्युत आपूर्ति बाधित।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें