हल्द्वानी। वो कहते हैं ना जब घर के बड़े समाजसेवी हो तो उनकी देखम देख उनके बच्चे की करने लगते हैं। ऐसी ही एक काम हल्द्वानी निवासी समाजसेवी जियाउद्दीन कुरैशी के पुत्र अज़हरुद्दीन कुरैशी उर्फ शब्बू ने किया। वैसे तो अज़हरुद्दीन मकान बनाने की ठेकेदारी का कार्य करते हैं।
आपको बता दें कि अज़हरुद्दीन गौलापार की और अपने मज़दूरों के साथ अपनी साइड पर जा रहा था, तभी रास्ते मे अज़हरुद्दीन को कुंवरपुर चौराहा गौलापार के पास कूड़े के ढेर में एक मृत गाय का शव दिखा। जिसके बाद अज़हरुद्दीन ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद अज़हरुद्दीन ने पुलिस एवं अपने मज़दूरों की सहायता से पास ही में गड्ढा खोदकर गाय को गड्ढे में दफन कर दिया। वही अज़हरुद्दीन ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि बरसात के मौसम में लावारिस पशुओं की देखभाल ज़्यादा से ज़्यादा की जाए।