देहरादून। एसटीएफ ने देहरादून मेें 55 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोचा है। उसके पास से 550 ग्राम स्मैक बरामद की गई। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना श्यामपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार के कांगड़ी से आरोपी अमित कुमार पाल निवासी यमुनोत्री एनक्लेव सेवला कला जिला देहरादून से 550 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ मेें उसने बताया कि वह स्मैक बरेली से लाकर पटेलनगर व आस-पास के शैक्षिक संस्थानों मेें अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करता है। उसके खिलाफ थाना विकासनगर व थाना डालनवाला में एनडीपीएस का एक एक मुकदमा दर्ज है।

टीम में एनटीएफ/एसटीएफ टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं उप निरीक्षक विकास रावत, योगेन्द्र सिंह, सुधीर केसला, बृजेंद्र चैहान, जय सिंह, दीपक नेगी, रवि पंत, वीरेंद्र राणा, केसर सिंह और रविन्द्र भंडारी शामिल रहे। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने टीम को 5000 का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। इधर एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स से 0135-2656202, 9412029536 पर संपर्क करने को कहा है।






