देहरादून/रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर की टीम ने कोतवाली किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब 152.39 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 46 लाख रुपये आंकी गई है। अभियान की कमान एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशन, एएसपी स्वप्न किशोर सिंह और सीओ आर.बी. चमोला की देखरेख में चलाई गई। टीम ने लालपुर क्षेत्र से आरोपी संतोख सिंह (40 वर्ष), निवासी लालपुर गुरुद्वारे के पास को दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यह हेरोइन बरेली से लाकर ऊधम सिंह नगर में ऊंचे दामों पर बेचता था।
एसटीएफ को पूछताछ में अन्य तस्करों के बारे में भी अहम जानकारी मिली है, जिन पर अब कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसटीएफ के अनुसार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। बरामदगी को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने साफ कहा है कि नशा कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने पुनः जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की नशा तस्करी की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या एसटीएफ को दें। संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं—0135-2656202 और 9412029536। गौरतलब है कि जनवरी 2025 से अब तक एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा 11 किलो 981 ग्राम चरस, 1 किलो 356 ग्राम हेरोइन, 7.41 ग्राम एमडीएमए और 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की जा चुकी है।







